राधा स्वामी डेरे में ठहरे लोगों के सैंपल लेने गई टीम के 5 सदस्य बेहोश

logo latest

फिरोजपुर(द स्टैलर न्यूज़)। अस्पताल में भर्ती बेहोश हुए टीम सदस्य पंजाब के फिरोजपुर में गांव लल्ले स्थित राधा स्वामी डेरे में ठहरे लोगों के कोरोना सैंपल लेने पहुंचे थे कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के दो डाक्टर सहित 5 सदस्य बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। जिन्हें तुरंत फिरोजशाह के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। एक लैब टेक्नीशियन की हालत ज्यादा बिगड़ती देख उसे फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में रेफर किया गया। विज्ञापन बताया जा रहा है कि फिरोजशाह अस्पताल के एसएमओ द्वारा एक दिन पहले सैंपल लेने की जिला प्रशासन को जानकारी दी थी, लेकिन वहां पर टीम के न तो बैठने और न ही पीने के पानी का इंतजाम किया था। टीम के सदस्य गर्मी में पीपीटी किट पहले एक पेड़ के नीचे खड़े होकर लोगों के सैंपल ले रहे थे, अभी 60 लोगों के सैंपल लिए थे कि टीम के 5 सदस्य बेहोश हो गए।

Advertisements

गांव लल्ले में राधा स्वामी डेरा है, यहां पर जिला प्रशासन ने बाहरी राज्यों से आए लगभग सवा सौ लोगों को ठहराया हुआ है। फिरोजशाह अस्पताल के चार डाक्टर और टीम के अन्य सदस्य भीषण गर्मी में पीपीटी किट पहनकर लोगों के कोरोना संबंधी सैंपल ले रहे थे, साठ लोगों के सैंपल ले चुके थे कि गर्मी के कारण दो डाक्टर सहित 5 सदस्य एकाएक कर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। सदस्यों के बेहोशह्म् की खबर सुनते ही वहां पर अफरातफरी मच गई। बेहोश लोगों को फिरोजशाह के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां पर एक लैब टेक्नीशियन की ज्यादा तबीयत खराब होती देख उसे फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है। उधर, फिरोजशाह अस्पताल की एसएमओ डा. वनीता भुल्लर ने बताया कि उनकी टीम गांव लल्ले स्थित राधा स्वामी डेरे में ठहरे लोगों के सैंपल लेने गए थे कि वहांगर्मी की वजह से 5 सदस्य बेहोश हो गए और उन्हें भर्ती करवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here