निगम गौशाला में गौधन की टैगिंग का कार्य शुरु, चेयरमैन मरवाहा ने किया निरीक्षण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम क गौशाला में रखी गायों एवं गौधन की टैगिंग का कार्य शुरु किया गया। इस मौके पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने अपनी देखरेख में यह कार्य शुरु करवाया ताकि गौशाला में रखी गायों एवं गौधन की संख्या संबंधी जानकारी ऑन रिकार्ड हो सके। इस दौरान पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरैक्टर डा. अमरजीत, डा. बाली, हरमेश शर्मा व मनमोहन सिंह धामी ने गायों, बछड़ों और बड़े सांडों को टैग लगाए।

Advertisements

इस मौके पर एडवोकेट मारवाहा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों पर टैगिंग का काम करवाया जा रहा है ताकि गौशाला में कितना गौधन है के संबंधी रिकार्ड और पुख्ता हो सके व इनकी देखरेख और इन पर आने वाले खर्च संबंधी भी सटीक आंकड़े जुटाए जा सकें। सरकार प्रदेश में लावारिस गौधन के रखरखाव के लिए पूरी तरह से गंभीर है और सरकार द्वारा सत्ता में आते ही गौधन की सेवा संभाल संबंधी प्रयास शुरु किए गए थे। जिसके अब सकारात्मक परिणाम आने शुरु हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि घरों में रखे पालतू जानवरों की टैगिंग के लिए भी लोगों को आगे आना चाहिए ताकि उन्हें लावारिस छोड़े जाने पर पता चल सके कि आखिर उसे किसने छोड़ा है। इससे सडक़ों पर घूमने वाले जानवरों की संख्या में कमी आएगी और पशुओं पर हो रहे अत्याचार भी कम होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here