साइट हाउस इंस्टीट्यूट ने पूरे किए 20 वर्ष

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था साइट हाउस इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफैशनल लर्निंग ने अपने 20 साल सफलतापूर्वक पूरे किए हैं। संस्था संबंधी जानकारी देते हुए गुरदेव सैनी ने बताया कि 20 साल पहले संस्था ने टांडा में पहला इंस्टीट्यूट खोला था तथा इसके उपरांत उन्होंने होशियारपुर में उन्होंने कम्प्यूटर सैंटर खोला था। इसी दौरान आई.टी. के क्षेत्र, बैंकिंग, इंश्योरैंस, एजुकेशन एवं शिक्षा के अन्य क्षेत्रों में विशेष योगदान डालते हुए आज संस्था ने रामपुराफूल में भी एक सेवा पंथी कानवैंट स्कूल खोला है। उन्होंने बताया कि उक्त संस्था के अलावाचंडीगढ़ में रॉयल एजुकेशन सोसायटी, पटियाला में स्वामी विवेकानंद सोसायटी एवं होशियारपुर में प्रिं. वेद प्रकाश सूद मैमोरियल सोसायटी उनकी सहयोगी संस्थाएं हैं, जो शिक्षा के प्रसार में सहयोग दे रही हैं। उन्होंने बताया कि वे पिछले 4 साल शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली में परचम फहराने के बाद फिर अपने शहर के लिए कुछ करने की ख्वाहिश लेकर वे यहां आए हैं तथा शिक्षा के प्रसार को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार 20 छात्राओं को पूरा साल मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here