पंजाब सरकार ने दिनकर गुप्ता व बिन्नी महाजन जैसे मजबूत हाथों में सौंपी है पंजाब की कमान: सुदर्शन धीर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब की कैप्टन सरकार ने पंजाब की कमान बहुत ही मजबूत दंपत्ति डीजीपी दिनकर गुप्ता व चीफ सेक्रेटरी बिन्नी महाजन के हाथों में सौंपी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा प्रदेश के शीर्ष पदों पर दोनों को आसीन करके प्रदेश की तरक्की के द्वार खोले हैं तथा अब और भी बेहतर तरीके से सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंच पाएगा। यह बात स्वर्णकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर ने बिन्नी महाजन को चीफ सेक्रेटरी बनाए जाने पर बधाई देते हुए कही। उन्होंने कहा कि श्रीमती महाजन को सी.एस. बनाकर पंजाब सरकार ने मातृ शक्ति के हाथ मजबूत बनाए हैं वहीं इससे पहले सरकार द्वारा कानून व्यवस्था की डोर दिनकर गुप्ता को सौंपकर जनता के लिए इंसाफ के द्वार खोले थे।

Advertisements

सुदर्शन धीर ने कहा कि श्रीमती महाजन ने अलग-अलग विभागों में सेवाएं देते हुए अपनी कार्यशैली से सभी को प्रभावित किया है तथा सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे इसके लिए भी जमीनी स्तर पर काम करके महिलाओं का मनोबल भी बढ़ाया है। आज पंजाब की सबसे ताकतवर महिला के रुप में श्रीमती महाजन ने चीफ सेक्रेटरी का पदाभार संभालकर महिलाओं को आगे बढ़ते रहने के लिए प्रयासरत रहने का संदेश भी दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी होने से प्रदेश के विकास में तेजी आती है वहीं दूसरे लोगों के लिए भी यह प्रेरणास्रोत है कि अगर व्यक्ति जिंदगी में कुछ बनने की ठान ले तो उसे कोई ताकत नहीं रोक सकती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here