पूरी कैपेसिटी भर कर बसें चलाने से सामाजिक दूरी होगी भंग: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रेस नोट में कहा कि पंजाब सरकार कोरोना संकट के प्रबंध में पूरी तरह असफल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन की शर्तों को मज़ाक बना रखा है, कभी किसी चीज पर पाबंदी हटा दी जाती है और कुछ समय बाद दोबारा लगा दी जाती है। जिससे लोग परेशान होते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों में भी लॉकडाउन की शर्तों का खुलकर उल्लंघन हुआ है।

Advertisements

तीक्ष्ण सूद ने कहा है कि पंजाब सरकार शायद यह भूल रही है कि कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ व सामाजिक दूरी के नियम को बनाए रखना अभी भी अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा है कि ट्रांसपोर्ट की बसों में पूरी सवारियों को भरने की इजाजत देना सरकार की बड़ी भूल है। इससे कोरोना के केस बढ़ सकते हैं तथा वायरस फैलाने वाले व्यक्तियों की पहचान करना भी बाद में संभव नहीं होगा। भाजपा नेताओं ने कहा कि इस समय जबकि लॉकडाउन के दौरान लोगों की आमदन खत्म हो चुकी है, बसों के किराओं में बढ़ोतरी करना तथा पेट्रोल डीज़ल पर सरकार द्वारा वैट बढ़ाकर पेट्रोल-डीज़ल को महंगा करना उचित नहीं है, क्योंकि पेट्रोल डीज़ल के रेट से पहले ही सरकार की आय बढ़ चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here