सितंबर में लगने वाले रोजगार मेले में जिले के दो हजार से ज्यादा नौजवानों की करवाई जाएगी प्लेसमेंट: जिलाधीश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश अपनीत रियात ने कहा कि पंजाब सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘घर-घर रोजग़ार’ अभियान के अंतर्गत सितंबर में होने वाले रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले में जिले के 2 हजार से ज्यादा नौजवानों की प्लेसमेंट करवाई जाएगी। वे आज रोजगार मेले की तैयारियों के संबंध में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की आनलाइन बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी अधिकारियों को हिदायत करते हुए कहा कि इस रोजगार मेले के लिए अलग-अलग रिक्तियों को एकत्र किया जाए ताकि जिले के अधिक से अधिक जरुरतमंद नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाया जा सके। जिलाधीश ने जी.एम. जिला उद्योग केंद्र व डिप्टी डायरेक्टरज फैक्ट्रीज को हिदायत की कि वे जिले की इंडस्ट्रीज से संपर्क करें ताकि जिले के ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा कर पंजाब सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम घर-घर रोजगार अभियान को सफल बनाया जा सके।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इसके अलावा रोजगार सृजन व ट्रेनिंग विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उभर रहे रोजगार के मौकों संबंधी जागरुक करने के लिए 24 जुलाई को कोविड-19 के बाद नौकरियां प्राप्त करने में चुनौतियों और संभावनाओं के विषय पर वैबिनार आयोजित करवाया जा रहा है, ताकि नौजवान उद्योग व अन्य संस्थाओं की जरुरतों के अनुसार रोजगार प्राप्त करने के लिए अपने आप को तैयार कर सकें। उन्होंने अधिक से अधिक नौजवानों को इस वैबीनार में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि इस वैबिनार को माइक्रोसाफ्ट, एंसिस, वॉलमार्ट, पैप्सीको, डैल, एमाजौन, बी एंड डब्लयू.एस.एस.सी. जैसी नामवर कंपनियों के प्रसिद्ध पैनलिस्टों द्वारा संबोधित किया जाएगा। जिला रोजगार सृजन व ट्रेनिंग अधिकारी श्री कर्म चंद ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर के मार्ग दर्शन में रोजगार मेले की तैयारियां की जा रही है और अलग-अलग विभागों से संपर्क भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा नौजवानों की प्लेसमेंट करवाना है ताकि कोविड-19 के बाद पैदा हुई बेरोजगारी की स्थिति से उभरा जा सके। इस अवसर पर प्लेसमेंट अधिकारी श्री मंगेश सूद, कैरियर काउंसलर श्री आदित्य राणा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here