रेलवे मंडी स्कूल की प्रवीन ने 12वीं परीक्षा में 99.5 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में हासिल किया प्रथम स्थान

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से ऐज 21 जुलाई को 12वीं के परिणाम घोषित किए गए तथा इस घोषणा ने सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी का प्रांगण खुशियों से भर दिया। स्कूल प्रिंसिपल ललिता रानी की अगुवाई में आर्टस विषय की छात्रा प्रवीन कौर पुत्री रजिंदर सिंह ने 448/450 (99.5) प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में पहला स्थान प्राप्त किया।

Advertisements

वहीं, नंदिता ने 96 प्रतिशत, दमनजीत ने 94.4 प्रतिशत, वंदना कुम ारी ने 94.22 प्रतिशत, गुरलीन कौर ने 94 प्रतिशत, आनंदप्रीत ने 92 प्रतिशत, पूजा देवी ने 90 प्रतिशत, अनु शर्मा ने 91.55 प्रतिशत, मनीता ने 90.22 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम पूरे पंजाब में रोशन किया है। प्रिंसिपल ललिता रानी ने इन छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए सफलता का सेहरा अपने स्टाफ अध्यापकों को बांधा। इससे पहले पिछले वर्ष भी वोकेशनल विषय में इस स्कूल की छात्रा ने पंजाब में पहला स्थान प्राप्त किया था। इस मौके पर प्रिंसिपल ललिता ने प्रवीण कौर का मुंह मीठा करवाकर उसे तथा उसके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here