प्राईवेट अस्पताल में करोना के नाम पर मची लूट, पीडि़त ने जिलाधीश से की शिकायत

Breaking News Hoshiarpur

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना जैसी महामारी में भी प्राईवेट असपताल वाले लोगों को लूटने से बाज़ नही आ रहे है। सरकार के द्वारा प्राईवेट अस्पतालों में कोरोना टैस्ट करवाने के रेट तय कर दिए गए है पर इसके बावजूद जालंधर के कुछ ऐसे अस्पताल है जो करोना काल में भी लूट मचा रहे है। इस संबंध में राजीव मुकल ने जालंधर के एक नामी अस्पताल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है।

Advertisements

शिकायतकर्ता ने अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उससे कोरोना टैस्ट के नाम पर लूट की गई। मामला जालंधर के जिलाधीश घनश्याम बेरी के ध्यान में आया है जो जांच कर रहे है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसके नज़दीकी ने कोरोना टैस्ट लैब से करवाया जहां उससे 2500 लिया गया पर मुझसे अस्पताल ने दोगुणा दाम लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here