70 करोड़ से गढ़शंकर हलके के साठ से अधिक गावों में सिंचाई के ट्यूबवैल लगाए जाएंगे: गोल्डी

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। गढ़शंकर हलके के विकास के लिए वित मंत्री मन्रपीत सिंह बादल से मिलकर 70 करोड़ की राशि मंजूर करवाई। जिसके तहत गढ़शंकर के विभिन्न गावों में साठ से ज्यादा सिंचाई के ट्यूबवैल, पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए समान का पहल के अधार पर काम किया जाएगा। यह शब्द कांग्रेस के प्रदेशिक महासिचव व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने गांव कंबाला, कोट, ददियाल व डेरों में लोगो के साथ की मीटिगों में कहे। उन्होंने कहा कि गढ़शंकर में जो सडक़े अकाली भाजपा सरकार को रिपेयर करवानी चाहिए थी। उसे भी कैपटन अमरिंदर सिंह की सरकार ने रिपेयर करवाया और अव 2019 तक की रिपेयर के लिए लंबित सडक़ो की रिपेयर के लिए भी ग्रांट जारी कर दी गई है। सडक़ों की रिपेयर का काम पूरा होने के बाद नई सडक़े बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisements

अकाली भाजपा सरकार कंटीली तार की सब्सिडी के लिए दस वर्ष लोगो को लारे लगाते रहे लेकिन एक रूपया भी सब्सिडी नहीं दी थी। अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों की फसल बचाने के लिए किए वायदे कंटीली तार के लिए कंडी व बीत क्षेत्र में पांच करोड़ किसानों को सब्सिडी के लिए जारी कर दिया और किसानों को वितरित भी कर दिया गया। जिसमें से गढ़शंकर हलके के किसानों को एक करोड़ वितरित किए जा चुके है। अब दो करोड़ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलकर गढ़शंकर हलके के किसानों के लिए मागें है। जिसे उन्होंने शीघ्र देने का अश्वासन दे दिया है। उकत 2 करोड़ अब तक जमा फाईलों के मुताबिक मागें है और ग्रांट आते ही किसानों को सब्सिडी वितरित कर दी जाएगी। इस समय नंबरदार जरनैल सिंह सैला खुर्द, सरपंच कैप्टन राम प्रकाश, राजन शर्मा उर्फ लोचू, सरपंच नंबरदार अश्वनी कुमार, पूर्व सरपंच मुलख राज, पंचायत समिति सदस्य दर्शन लाल, सरपंच ओम प्रकाश, सरपंच चौधरी गुरमेल चंद, पूर्व सरपंच अरजुन दास, बलवीर सिंह मैगा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here