आर्यन शर्मा ने पौधारोपण करके मनाया जन्मदिन, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बच्चों को अपने जन्मदिन पर धार्मिक संस्कारों से जोडऩे के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा देना भी जरुरी है ताकि वह अपनी संस्कारित जड़ों से जुड़े रहें। यह कहना है पंजाब पुलिस में कार्यरत एएसआई बिपन शर्मा का। जिन्होंने अपने बेटे आर्यन के जन्मदिन पर उसके हाथों से पौधारोपित करवाया और बच्चों को पौधों की देखभाल करने की शिक्षा दी।

Advertisements

इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को छोटी उम्र से ही पर्यावरण संरक्षण से जोड़ा जाए तो बड़े होकर वह पेड़-पौधों के प्रेमी बनेंगे तथा इन्हें बचाकर पर्यावरण संतुलन में अपना महत्वपूर्ण योगदान डालेंगे। उन्होंने अपील की कि जिस प्रकार हम अपनी खुशी या गम में धार्मिक अनुष्ठान करवाते हैं उसी प्रकार अपने हाथों से अपनी खुशी या गम की याद में एक पौधा जरुर रोपित करें जोकि हमारी आने वाली पीढिय़ों के लिए वरदान साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here