राशन घोटाले में पहले नंबर पर आने से होशियारपुर हुआ शर्मसार: सांपला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। करोना संकट के चलते केंद्र द्वारा आपदा राहत फंड व गरीब कल्याण फंड आदि स्कीमों के अंतर्गत पंजाब के करीब डेढ़ करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन सप्लाई किया गया था, जिसकी बाद पंजाब सरकार की विभिन्न एजेंसियों द्वारा की जानी थी इस राशन में हुए घोटाले के संबंध में शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी आवाज उठाते हुए कहा कि मुफ्त राशन बांटने में बंदरबांट हो रही है गरीब परिवारों तक राशन नहीं पहुंच रहा है इसलिए सिलसिले में कई भाजपा कार्यकर्ता पर झूठे मुकदमे तक भी दर्ज करवा दिए गए ।

Advertisements

जिस पर आज पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने प्रेस वार्ता करते हुए मौजूदा पंजाब सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पंजाब में राशन घोटाला होना दुर्भाग्यपूर्ण है वहीं उन्होंने सारा मामला केंद्र सरकार को अवगत करवा दिया है जल्द ही जांच करवाई जाएगी इतने बड़े घोटाले का असली जिम्मेदार कौन है वही होशियारपुर का पूरे पंजाब में पहले नंबर पर आना दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी वह सख्त लफ्जों में निंदा करते हैं वहीं उन्होंने कहा है कि जल्द ही इस घोटाले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here