महिलाओं ने पीआरटीसी जहान खेलां में पुलिस अधिकारीयों को बांधी राखी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना व उनकी धर्मपत्नी मिनाक्षी खन्ना के नेतृत्व में महिलाओं ने स्थानीय पी.आर.टी.सी. जहान खेलां में पुलिस अधिकारीयों को राखी बांधकर रक्षा बंधन का त्यौंहार मनाया। इस मौके पर श्री खन्ना ने कहा कि रक्षा बंधन का त्यौंहार भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है। खन्ना ने कहा कि राखी जिसके नाम का ही अर्थ रक्षा है। राखी के दिन हर बहन अपने भाई को राखी बांधकर उसे बहन की रक्षा के कर्तव्य के प्रति स्मरण कराती है। ऐसे में पुलिस अधिकारी एवं कर्मी जो अपने परिवारों से दूर रहकर दिनरात बहनों व उनके परिवारों की रक्षा करते हैं, को अपने परिवार जैसा महौल देने के लिए सभी बहनों को उन्हें राखी बांधना अपना कर्तव्य समझना चाहिए।

Advertisements

इस मौके पर मिनाक्षी खन्ना, मिनाक्षी शारदा, एडवोकेट रजनीश कौर बेदी, एडवोकेट जानवी शर्मा, मीतू विज, आरती सूद, ट्रेसी ने भी पुलिस अधिकारीयों व कर्मियों को राखी बांधी। इस मौके पर खन्ना के साथ डा. रमन घई, एडवोकेट पियूष खन्ना, मनोज शर्मा, एडवोकेट नवजिंदर सिंह बेदी, दीपक शारदा, मधुसूदन विज, एस.पी. दीवान के अलावा डी.एस.पी. हरजीत सिंह, डी.एस.पी. मलकीत सिंह, इंस्प. चरनजीत सिंह, इंस्प. बलबीर सिंह, इंस्प. कमलजीत सिंह, डी.ए. कमलप्रीत सिंह, ए.डी.ए. सरवरिंदर सिंह, ए.डी.ए. काठिया, ए.डी.ए. धवन सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here