श्री आनंदपुर साहिब और बाबा बकाला को बनाया जाएगा हरा-भरा: साधु सिंह धर्मसोत

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित पौधे लगाने की विशेष मुहिम चला कर श्री आनंदपुर साहिब और बाबा बकाला को हरा -भरा बनाया जायेगा। पंजाब के वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने आज यहाँ वन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ की मीटिंग के दौरान यह प्रगटावा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह पहले ही श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित हर गाँव में 400 पौधे लगाने का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसी मुहिम के हिस्सेके तौर पर श्री आनंदपुर साहिब और बाबा बकाला में पौधे लगाने की विशेष मुहिम चलाई जायेगी और उचित स्थानों की शिनाख़्त करके पौधे लगाऐ जाएंगे।

Advertisements

स. धर्मसोत ने कहा कि राज्य के लोगों को घर -घर हरियाली मुहिम के साथ जोडऩे और उत्साहित करने के लिए उचित स्थानों पर बैनर लगाऐ जाएंगे। उन्होंने कहा कि वातावरण की शुद्धता के लिए हर नागरिक को जि़म्मेदारी लेनी चाहिए और यह समय की माँग भी है। उन्होंने कहा कि राज्य की समाज सेवी जत्थेबंदियाँें, यूथ क्लबों और चाहवानों से अपील करते हुये कहा कि वन विभाग मुफ़्त पौधे मुहैया करवा रहा है और वह पौधे लगा कर पौधों को पालने की जि़म्मेदारी भी निभाएं।इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वन रवनीत कौर, अतिरिक्त सचिव वन रवीन्द्र सिंह और प्रधान मुख्य वनपाल जतिन्दर शर्मा के अलावा विभाग के सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here