कोरोना केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हरियाना में बढ़ाई सतर्कता, सर्वे करके 546 लोगों की स्क्रीनिंग की

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। कस्बा हरियाना में कोरोना केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग नेइलाके में सतर्कता और बढ़ा दी है तथा हरियाना में सर्वे शुरु कर दिया है। सर्वे पीएचसी भूंगा के तहत हैल्थ वर्करों, फीमेल वर्करों तथा आशा वर्करों की तरफ से किया गया। सर्वे दौरान टीम ने 184 घरों तथा दुकानों में कुल 546 लोगों की स्क्रीनिंग की। उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें तथा बिना काम के बाहर न जाएं।

Advertisements

उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि कोरोना से एकमात्र बचाव खुद का ख्याल रखना है तथा मास्क लगाना एवं सामाजिक दूरी का पालन करना इससे बचाव में सहायक है। इसके साथ-साथ कोरोना की रोकथाम में लगे स्वास्थ्य विभाग, पुलिस एवं विभागों के कर्मियों को सहयोग करें ताकि सभी कोरोना महामारी से बच सकें। इस दौरान परमजीत कौर, रमन कुमारी, करमजीत सिंह, रवि कुमार, गुरविंदर सिंह, कमलजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, चंद्रमोहन, आशा वर्कर मीना कुमारी, कुलवंत, नरिंदरजीत, सरु, कमलदीप, स्रेष्टा ने सर्वे में योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here