एकजोत सेवा समीति ने जिलाधीश को रैडक्रास सोसायटी के लिए भेंट किए 550 मास्क

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एकजोत सेवा समीति जगतपूरा होशियारपुर की ओर से सेवा समीति के संस्थापक समाज सेवक कुलदीप सिंह पत्ती सदस्य सीनियर सिटीजऩ, जि़ला भलाई कमेटी होशियारपुर (समाजिक सुरक्षा विभाग पंजाब) की अध्यक्षता में समीति का एक प्रतिनिध मंडल डिप्टी कमिशनर होशियारपुर अपनीत रियात से मिला और उनको जि़ला रैडक्रास सोसायटी के लिए बढिय़ा क्वालिटी के 550 मास्क भेंट किये। डिप्टी कमिशनर होशियारपुर ने सेवा समीति के इस कार्य के लिए सराहना की और समीति को सहयोग का भरोसा दिलाया।

Advertisements

समीति के जनरल सचिव जरनैल सिंह धीर स्टेट अवार्डी, मैंबर सीनियर सिटीजऩ जि़ला भलाई कमेटी होशियारपुर (समाजिक सुरक्षा विभाग पंजाब) ने सीनियर सिटीजऩों तथा दिव्यांग व्यक्तियों को पेश आ रहीं समस्याओं के बारे में डिप्टी कमिशनर को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि आर.बी.आई. के निर्देशों के अनुसार पैनशनरों (समाजिक सुरक्षा विभाग पंजाब) का खाता ज़ीरो-बैलेंस पर खोला जाना है पर अधिकारी/कर्मचारी सरकार के इन निर्देंशों को मानने के लिए तैयार ही नही। डिप्टी कमिशनर साहिब ने सीनियर सिटीजऩों तथा दिव्यांग व्यक्तियों को पेश आ रहीं समस्याओं को जल्दी हल करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर सेवा समीति के प्रधान विजय कुमार मोदगिल, जसवन्त सिंह जंडी, जसपाल सिंह सैनी, सुरिन्द्र सिंह नम्बरदार, पूर्व प्रिंसीपल जमुना दास, सरवण कुमार (पूर्व एस.डी.ओ.) मनी आदिया आदि उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here