बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट करके रिशू आदिया ने साथियों सहित मनाया स्वतंत्रता दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एनएसयूआई की तरफ से जिला अध्यक्ष रिशू आदिया की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को पाठ्य सामग्री व मास्क वितरित किए गए। इस मौके पर रिशू आदिया ने कहा कि देश की आजादी के लिए अनेकों शहीदों ने अपनी जान की परवाह न करके देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त करवाया था। उनके सपनों के भारत के निर्माण में हमें पूर्ण योगदान डालना चाहिए तथा शहीदों के सिद्धांतों एवं आदर्शों पर चलकर ही हम इसे संभव बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं तथा इनके हाथ में किताब और पैन हो इसकी हमें व्यवस्था सुनिश्चित बनानी है।

Advertisements

इसलिए उन्होंने इस स्वतंत्रता दिवस अपने साथियों के साथ जरुरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट करने का निर्णय लिया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस की महत्ता के बारे में बताया और उन शहीदों के बारे में जानकारी दी जिनकी बदौलत हम आजादी का आनंद मान रहे हैं। रिशू ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर शुभम सिंह, ब्रहमजोत सिंह, लव सिंह, राजविंदर, अभि, जस्सा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here