भारत देश सुरक्षित हाथों में है: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी व लोकल बॉडी सैल बी.जे.पी. के जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई जिसमें राहुल गांधी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरिन्द्र मोदी को देश का डरपोक प्रधानमंत्री कहते हुए चीन के विरुद्ध चुप रहने वाला बताया। कर्मवीर बाली ने कहा भारत देश सुरक्षित हाथों में है जिसकी गारंटी नरिन्द्र मोदी का नाम ही काफी है। चीन और पाकिस्तान की इतनी हिम्मत नहीं की भारत की तरफ आंख उठा कर देख लें। उन्होने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित ज्वाहर लाल नेहरु जो राहुल गांधी के नाना थे 1962 में चीन ने भारत पर हमला करके 90 हजार वर्ग किलोमीटर भारत की भूमि पर कब्जा कर लिया था जो आज भी चीन के पास है।

Advertisements

देश में कई बार कांग्रेस की सरकार रही लेकिन वो कब्जा नहीं छुड़ा सकी, उसके बारे में राहुल गांधी के क्या विचार हैं वो देश को बतायें। क्या नरिंद्र मोदी के शासनकाल में भारत की भूमि पर चीन की हिम्मत हुई कि वो सीमा रेखा पार कर जाये। बी.जे.पी. की नीतियों को देखते हुए सभी बी.जे.पी. में शामिल हो रहे हैं, क्या कभी कोई कांग्रेस में शामिल हुआ? राहुल गांधी अखबारों में बने रहने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं जिनका कोई प्रभाव नहीं है। इस अवसर पर चेयरमैन नवल किशोर कालिया, महासचिव नरिन्द्र सिंह, बलजिंदर सिंह, निर्मल सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here