दानी सज्जन अजविंदर सिंह ने सांझी रसोई में मनाया अपना जन्मदिन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू जिलाधीश विपुल उज्जवल की अध्यक्षता में जिला रैड क्रास सोसायटी द्वारा मोहल्ला ईष नगर में चलाई जा रही सांझी रसोई को अलग-अलग समाज संस्थाओं और दानी सज्जनों द्वारा काफी सहयोग मिल रहा है। इस कड़ी तहत प्रधान सिक्ख वैल्फेयर सोसायटी अजविंदर सिंह ने अपने जन्मदिन की खुशी के मौके पर 21 हजार रुपए की सहायता सांझी रसोई को मुहैया करवाई है।

Advertisements

इस मौके पर अजविंदर सिंह के अलावा उनकी धर्मपत्नि गुरमीत कौर, बेटी गुरलीन कौर सैनी, कुलजीत सिंह लक्की, जसवीर सिंह, होशियारपुर आटो मोबाइल जे.एस. सूरज सूद, रवि राणा, जे.पी. सिंह और सिक्ख वैल्फेयर सोसायटी के मैंबर अजैब सिंह परमार, मनजीत सिंह बुपा के अलावा शहर के अन्य गणमान्य मौजूद थे। इस मौके दानी परिवार को एक सम्मान चिन्ह भी सचिव जिला रैड क्रास सोसायटी नरेश गुप्ता और जिला रैड क्रास कार्यकारिणी कमेटी के मैंबरों द्वारा भेंट किया गया। इस दौरान अजविंदर सिंह ने परिवार सहित 450 व्यक्तियों के साथ सांझी रसोई में दोपहर का खाना सांझी कर खुशी प्रगट करते हुए जिला रैड क्रास सोसायटी द्वारा चलाई सांझी रसोई प्रोजैक्ट जरुरतमंद के लिए काफी सहाई साबित हो रहा है।
इसके अलावा अपने विशेष दिन की खुशी मनाने के लिए दानी सज्जनों द्वारा अपने विशेष दिन बुक भी करवाए जा रहे है। जिस तहत रजिस्ट्रार श्री गुरु रविदस आयुर्वेदिक यूनीवर्सिटी डा. जतिंदर गर्ग और उनके धर्मपत्नि प्रो. सोनू बाला पी.टी.यू. कैंपस होशियारपुर द्वारा अपने बेटे रिशित गर्ग के जन्मदिन की खुशी में 11 नवंबर का दिन बुक करवाया गया है। इस मौके गर्ग परिवार द्वारा सांझी रसोई में खाना खाने की सेवा भी की जाएगी।
उधर जिलाधीश-कम-चेयरमैन जिला रैड क्रास सोसायटी विपुल उज्जवल ने दानी सज्जनों का धन्यवाद करते हुए सांझी रसोई को मिल रही सफलता पीछे दानी सज्जनों का अहम योगदान है। उन्होंने बताया कि वित्ती सहायता देने और विशेष दिन बुक करवाने के लिए जिला रैड क्रास सोसायटी के कार्यालय संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here