वारदात: हथियारबंद लुटेरों ने एच.डी.एफ.सी. बैंक की कैशवैन से लूटे 1.14 करोड़

armed-men-HDFC-Bank-Cash-Van-robbery-Bhogpur-jalandhar.JPG

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रदेश में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगने में पुलिस की नाकामी को लेकर सवाल पर सवाल खड़ा हो रहा है। कहीं हत्या तो कहीं लूटपाट की हो रही घटनाओं से आम जनता खासी खौफ और दहशत में दिन बसर करने को मजबूर हो रही है।

Advertisements

ताजा घटना में दिनदिहाड़े मोटरसाइकिल सवार तीन हथियारबंद लुटेेरों ने एच.डी.एफ.सी. बैंक की कैश वैन को निशाना बनाते हुए 1.14 करोड़ रुपये की लूट को अंजाम दिया और फरार हो गए। पुलिस ने सूचना मिलते ही वारदात की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर जालंधर के भोगपुर इलाके में एच.डी.एफ.सी. बैंक की कैश वैन जोकि ए.टी.एम. में कैश डालने के लिए जा रही थी कि इसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए तीन लुटेरों ने गन प्वाइंट पर चालक को रोका और वैन से 1.14 करोड़ रुपये की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने सूचना मिलते ही पूरा इलाका सील कर दिया और लुटेरों को पकडऩे के लिए टीमें रवाना कर दी हैं। दिन दिहाड़े घटी इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here