भक्ति मार्ग में अहं सबसे बड़ा अवरोधक : भुवनेश्वरी देवी जी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सत्गुरु सेवा समिति होशियारपुर द्वारा करवाए जा रहे 15वें वार्षिक कार्यक्रम पांच शाम कन्हैया के नाम की दूसरी संध्या का राकेश शर्मा एवं प्रधान तिलक राज गुप्ता द्वारा विधीवत पूजन के उपरांत अरविन्द वर्मा तहसीलदार होशियारपुर द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। ज्योति प्रज्वलन में अशोक डडवाल चेयरमैन मंदिर कमेटी जनौड़ी आज्ञापाल सिंह साहनी जिला प्रधान सरवत दा भला ट्रस्ट, सुधीर शर्मा ने भी भाग लिया। दूसरी सांय का पूज्य साध्वी भुवनेश्वरी देवी जी ने चिरपरिचित धुन श्री राम जय राम जय जय राम से आगाज किया। उन्होंने सिर पर सीता राम फिक्र फिर क्या करना सुनाकर वातावरण भक्तिमय कर दिया।

Advertisements

हनुमान जी का प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने कहा कि अभिमान को छोडक़र, खाली होकर सत्संग में आना चाहिए। जैसे हनुमान जी, सब कुछ कर सकते हुए भी प्रभु राम जी की कृपा ही कहते रहे। साध्वी जी ने रेल गाड़ी की टिकट के माध्यम से समाज को आगे के सफर की भी सत्संग रुपी टिकट लेने की प्रेरणा की। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में ऐसी कोई चीज नहीं, जिसका कोई प्रासंगिक अर्थ न हो। जीवन की गाड़ी चली जा रही है,उतरने की मंजिल निकट आ रही है। सुनाकर उपस्थित को भाव विभोर किया। मैंने राम रत्न धन पायो मिले सत्गुरू सजन भी सुनाया।

इस मौके अन्य के अलावा प्रेम सिंह राजपुरोहित राकेश शर्मा, हरीश पराशर, राकेश भसीन, जीवन, मंगत राम, सुरेंद्र शर्मा, ओंकार कौशल, पुनीत, रविंदर दत्ता, हरीश ठाकुर, सुभाष ठाकुर, अमरजीत, कुश, जतिन, नरेंद्र शर्मा के साथ-साथ संत बाबा रणजीत सिंह जी एवं दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से स्वामी उमेशानंद भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here