बारिश से फसलों के नुकसान का किसानों को मुआवजा तथा राइस शेलर मालिकों को तुरंत राहत दे पंजाब सरकार: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद के कार्यालय से जारी प्रेस नोट में  कहा गया है कि  पिछले 4 दिनों से पंजाब में हो रही भारी बारिश से किसानों को ना केवल पूरी तरह पल चुकी है झोने तथा नरमे की फसल को भारी नुकसान हुआ है । परंतु दोआबा क्षेत्र  में आलू तथा सब्जी बीजने   वाले किसानों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि भारी बारिश के कारण आलू, मटर, गाजर,मूली आदि जो फसल  किसानों द्वारा कुछ दिन पहले ही बोई गई थी वह भी पूरी तरह खराब हो चुकी हैं । उस पर किसानों का 5000 से 7000 का प्रति एकड़ खर्चा चढ़ा है । किसानों को तुरंत राहत देने के लिए सरकार बिना देरी किए गर्दब्री करवाकर मुआवजा  दें ताकि किसान अगली फसल समय पर बीज  सके।

Advertisements

श्री सूद ने कहा कि  आम आदमी पार्टी की सरकार ने शेलरों  की सिक्योरिटी में बेवजह भारी-भरकम वृद्धि कर दी, जिसका कोई औचित्य नहीं है। उसे सरकार तुरंत वापस लेकर  शेलर मालिकों को राहत दिलाए तथा उनकी हड़ताल खत्म करवाए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here