सरबत सेहत बीमा योजना की जानकारी लाभपात्रियों तक पहुंचाने हेतु आशा वर्करों को दी सिखलाई

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सरकार की आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना अधीन ब्लाक टांडा में जहां कार्ड बनवाने का काम चल रहा है वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से कार्ड धारकों को कार्ड के माध्यम से मिलने वाली सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए सरकारी अस्पताल टांडा में एस.एम.ओ. केवल सिंह के नेतृत्व में आयोजित एक सिखलाई कैंप में आशा वर्करों को सिखलाई दी गई। इस दौरान एस.एम.ओ. डा. केवल सिंह व् फार्मासिस्ट अफसर बलराज सिंह ने मौजूद आशा वर्करों को तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मियों कैप्टन सरकार की ओर से शुरू इस स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिन व्यक्तियों ने इस स्कीम के अधीन कार्ड बन चुके हैं, उनको गांव गांव जा कर इस स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए यह भी बताया जाएगा वह कौन कौन से अस्पताल से अपना इलाज करवा सकते हैं।

Advertisements

उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से राज्य के लोगों को बेहतर सेहत सहूलयतें देने के लिए शुरू की गई इस बड़ी योजना में राज्य के 43 लाख परिवार शामिल किए जाएंगे। इस स्कीम के अधीन अस्पताल में दाखिल होने की सूरत में हर साल पंजीकृत परिवार के लिए पांच लाख रूपए तक का नि:शुल्क इलाज की सहूलत है। उन्होंने बताया कि लाभपात्री अपना नाम सूची में देखने के लिए तथा ई कार्ड बनवाने के लिए नज़दीकी कॉमन सेंटर में संपर्क कर सकते हैं। एमरजैंसी डाक्टरी इलाज की सूरत में लाभपात्री सीधे तौर पर सूचीबद्ध निजी या सरकारी अस्पताल जा कर आरोग्य मित्र को मिल सकते हैं। इस दौरान बलराज सिंह, अवतार सिंह, मंजीत कौर, शशी बाला, राजिंदर कौर, राजीवपाल सिंह, जतिंदर सिंह, गुरजीत सिंह, बलजीत सिंह, कुलवीर कौर, गुरजोत सिंह एसएम भट्टी आशू वैद आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here