सरकारी स्कूल चौहाल में मनाया गया ओजोन दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में प्रिंसिपल वैशाली चड्डा की अध्यक्षता में ओजोन  दिवस मनाया गया | इस मौके पर बच्चों के पोस्टर मेकिंग मुकाबले भी करवाए गए | प्रिंसिपल वैशाली चड्ढा ने  कहा कि पूरी दुनिया चाहे अलग अलग देश,भाषा ब संस्कृति में बटी हुई है लेकिन सभी पर्यावरण की देखरेख के लिए प्रयासरत हैं | लेकिन पिछले कुछ वर्षों में ओजोन परत के बारे में चिंता व्यक्त की जा रही है | क्योंकि यह परत लगातार डैमेज हो रही है | जिसके चलते पृथ्वी पर रहने वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है | क्योंकि ओजोन परत पृथ्वी पर पड़ने वाली सूरज की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से सभी का बचाव करती है |

Advertisements

उन्होंने कहा कि ओजोन एक हल्का नीला जीवन के लिए हानिकारक बदबूदार तथा अत्यधिक प्रतिक्रियाशील गैस है जो समताप मंडल से ऊपर मौजूद है और इसका ऊपर होना ही इसे हमारे लिए हानिकारक होने की बजाय लाभदायक बनाता है | अगर  वायुमंडल के करीब होती तो इसका ग्रीन हाउस प्रभाव हमारे लिए हानिकारक होता | जिससे कई आपदाएं पैदा होती | मौके पर साइंस अध्यापक नरेश वशिष्ठ, जसप्रीत कौर तथा रछपाल सिंह ने कहा कि ओजोन हानिकारक यूवी रेडिएशन को कम करता है |  हमें कई अन्य बीमारियों जैसे  त्वचा कैंसर और मोतियाबिंद आदि से बचाती है | ओजोन लेयर के बिना सभी इंसानों और जानवरों की इम्यून सिस्टम खराब हो सकता है |

उन्होंने कहा कि इस की संभाल के लिए जरूरी है कि वातावरण को बचाने के लिए लगातार प्रयास किया जाए और प्रदूषण को कम किया जाए | इसके तहत हम अधिक से अधिक पौधारोपण करें | हर व्यक्ति यदि पौधारोपण को अपनी जिम्मेदारी समझे तो हम ओजोन को बचाने में अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं | इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद, सुनीता,रितु वर्मा,रजनीश डडवाल, नवनीत कौर ने पौधारोपण करके ओजोन परत को सुरक्षित रखने मे योगदान देने का संदेश दिया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here