हैल्थ एंड वैलनेस सैंटर मक्कोवाल में एंटी मलेरिया दिवस मनाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन होशियारपुर डा. रणजीत सिंह घोतड़ा के दिशा निर्देशों तहत और सीनियर मैडिकल अधिकरी डा. एसपी सिंह पीएचसी मंड भंडेर की अगुवाई में हैल्थ एंड वैलनेस सैंटर मक्कोवाल में एंटी मलेरिया दिवस मनाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी राजीव रोमी व सीएचओ हरकीरत सिंह ने लोगों को बताया कि हम मलेरिया के खात्मे की तरफ बढ़ रहे हैं और कोरोना वायर्स की महामारी दौरान मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों की तरफ भी ध्यान देना भी जरुरी है। हर वर्ष जून का महीना मलेरिया महीने के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मलेरिया, बुखार मादा एनालीज मच्छर के काटने के साथ फैलता है। यह मच्छर साफ खड़़े पानी में पैदा होता है।

Advertisements

यह मच्छर रात और सुबह के समय काटते है। इस लिए घरों के आस-पास पानी न खड़ा होने दे। उन्होंने कहा कि हर शुक्रवार को ड्राई डे मनाया जाए और फ्रिज, कूलरों, गमलों, पंछियों के पानी वाले बर्तन आदि सुखा कर दुबारा भरे। उन्होंने कहा कि कपड़े ऐसे पहने कि शरीर पूरी तरह ढका रहे ताकि मच्छर काट न सके। इस अवसर पर राजीव रोमी, सीएचओ हरकीरत सिंह, हैल्थ इंस्पैक्टर विजय कुमार, एएनएम कमलेश देवी, आशा वर्कर व गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here