पुराने फ्रैंड सिनेमा के समीप परमिंदर टैलीकाम को चोरों ने बनाया निशाना, करीब एक लाख का सामान ले उड़े

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर में जहां दोपहीया वाहनों की चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं वहीं बेखौफ चोर दुकानों एवं घरों को निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहे तथा पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के दावों की हवा निकल रही है। थाना सिटी से 200 मीटर से भी कम दूरी पर व पुराने फ्रैंड सिनेमा के समीप स्थित परमिंदर टैलीकाम को गत रात्रि चोरों ने निशाना बनाते हुए वहां से नकदी सहित करीब एक लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। सुबह दुकान मालिक परमिंदर ने जब दुकान खोली तो उन्हें इसका पता चला। इसके बाद उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो चोरों द्वारा ऊपरी मंजिल पर शटर की जगह लगाई गई टीन को टेढ़ा किया गया था तथा वे समझ गए कि चोर रात को ऊपर के रास्ते दुकान में घुसे और सामान चोरी करके ले गए। परमिंदर ने बताया कि दीवाली के चलते उन्होंने डेकोरेशन का सामान लगाया हुआ था और उनका कबाड़ एवं मोबाइल असैस्री का भी काम है। उन्होंने बताया कि चोर डैकोरेशन का सामान, मोबाइल असैस्री एवं करीब 20 से 25 हजार रुपये के सिक्के (जिनमें 1,2, 5 व 10 के सिक्के शामिल थे) के अलावा 10, 20 एवं 50 रुपये की पर्चियां थीं व कुछ और रुपये थे जोकि करीब 15 से 20 हजार के होंगे भी चोर चोरी करके ले गए। मोबाइल असैस्री से संबंधित सामान भी काफी चोरी हुआ है। उन्होंने बताया कि कबाड़ का काम वह कम करते हैं तथा टैलीकाम में ही डील करते हैं। उनके अनुसार अभी नुकसान का पूरा अनुमान लगाया जा रहा है व मोटे तौर पर कहा जाए तो करीब 1 लाख से अधिक का नुकसान हो गया है।

Advertisements

चोरी संबंधी सूचना मिलने पर भाजपा जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू एवं कमलजीत सेतिया ने मौके पर पहुंचकर परमिंदर के साथ संवेदना प्रकट की और शहर में बढ़ रही चोरी एवनं अपराधिक घटनाओं को रोकने हेतु कड़े सुरक्षा कदम उठाने की मांग की। श्री भाटिया ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि त्योहार के दिनों में सुरक्षा पहरा सख्त होना चाहिए, लेकिन शहर में एेसा कुछ भी दिखाई नहीं देता। जिससे लगता है कि पुलिस प्रशासन पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here