बीएसएनल की डाटा स्पीड व सिग्नल ना आने से तलवाड़ा के लोग परेशान

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़)। कंडी क्षेत्र के ब्लाक तलवाड़ा के अन्तर्गत पड़ते दो दर्जन से भी अधिक गांवों में बीएसएनएल के सिग्नल संबंधी समस्या स्थानीय लोगों में परेशानी नजर आ रही है। जहां प्राइवेट कंपनियां धड़ल्ले से मोबाइल कनेक्शन 3जी से 4जी में कन्वर्ट करवा रही हैं और 4जी कनेक्शन बेच रही हैं, वहीं बीएसएनल अपनी वही पुरानी समस्या से लोगों को परेशान कर रहा है। डाटा स्पीड तो दूर की कहानी है लेकिन निम्नलिखित गाँवों में रहते लोग मोबाइल सिग्नल की कमी से एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से बात को ठीक ढंग से नहीं कर सकता है।

Advertisements

इस दौरान हरीश कुमार, विटटु, सुनील कुमार, रविन्द्र कुमार व बख्शीश लाल आदि ने बताया हैं कि वटवाड़ा, झरेड़ा, पलाहड़, भोल कलौता, सुखचैनपुर, बाड़ी, नरंगपुर, सलागड़ु, धर्मपूर देवी, अलेरा, बेडिग़, भोल भदमानीया में हम लोग बात भी नहीं कर पाते। बीएसएनएल टावर की मोबाइल रेंज पिछले काफी लम्बे समय से आंख मिचौली का खेल खेलती रहती है। मिनट-मिनट बाद रेंज आती जाती है। इस दौरान उन्होंने बताया हैं कि गाँव अमरोह मे मोबाइल टावर लगे होने के वावजूद भी वहा से एक किलोमीटर दूर उन के गाँव मे मोबाइल रेंज मोबाइल में नहीं आती। इस दोरान हरीश कुमार, विटटु, सुनील कुमार, रविन्द्र कुमार, बख्शीश लाल, हरभजन दास, हरजीत सिंह, रणवीर सिंह, काका, सनी जरियाल, मनु, बिट्टा, मनी, बाबू राम, सरवन, कमल आदि ने बताया कि हम कारोबारियों को इस समस्या का सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। हम टैक्सी का काम करते हैं और बुकिंग मात्र मोबाइल के जरिये ही होती है। नेटवर्क रेंज की समस्या से पिछले चार-पांच दिनों से खाली बैठे हैं।

उनकी मांग है कि इस समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए। विभाग के जीएम होशियारपुर अजीत कुमार का कहना है कि यदि उक्त गाँवों में मोबाइल टावर लगे होने के वावजूद भी मोबाइल सिग्नल की समस्या है तो वे यथा शीघ्र इस समस्या का समाधान करवाने के लिए संबंधित विभाग को ठीक करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। लेकिन यदि इन गांवों में मोबाइल टावर के लगे न होने के कारण सिग्नल जीरो है तो इस क्षेत्र के लोगों को कुछ समय के लिए और इन्तजार करना पड़ेगा क्योंकि हमने धर्मपुर देवी में टावर लगाने के लिए जगह का भी चयन कर लिया गया है। टावर व कुछ अन्य सामान भी हमारे पास आ चुका है लेकिन कुछ टावर में लगने वाला सामान आना बाकी है। जैसे टावर से संबंधित सारा सामान आ गया तो तुरंत ही धर्म पुर देवी में नया टावर लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गाँव धर्मपुरदेवी में नया टावर लगने के पश्चात काफी आस पास के गाँव की समस्या दुर हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here