आई.ई.आर.टी अध्यापक यूनियन ने की संगरूर में पक्के धरने की घोषणा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। विशेष अध्यापक यूनियन पंजाब की तरफ से स्टेट सदस्यों की ज़ूम ऐप द्वारा एक एहम बैठर आयोजित की गई। इस बैठक दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिनमें एसएसए अध्यापकों के साथ शिक्षा विभाग में सरकार की तरफ से रेगूलर नहीं किया गया तथा न ही मुख्य कार्यालय की तरफ से उनकी फाइल का कोई स्टेटस बताया जा रहा है, बिना कारण आए दिन वेतन का कट लगातार रूकने का नाम नहीं ले रहा, स्पैशल अध्यापकों की तरफ से कोविड-19 में दिव्यांग विद्यार्थियों को पूरी मेहनत के साथ काम करवाने के बाद भी विभाग के मुलाजिमोंम की मांगों प्रति हाथ खड़े होना।

Advertisements

इन समस्याओं से लगातार परेशान होकर आज 22 अगस्त को विशेष अध्यापक यूनियन की तरफ से यह फैसला लिया गया है कि 5 सितंबर अध्यापक दिवस के मौके पर आई.ई.आर.टी की तरफ से संगरूर में पक्के तौर पर धरना शुरू कर दिया जाएगा तथा जब तक उनकी मांगों का सरकार कोई हल नहीं करती तब तक वह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस आनलाइन सत्र में प्रधान वरिंदर वोहरा, उपप्रधान रेनू कंवर, महासचिव सुखराज सिंह, राजीव कुमार वर्मा के अलावा अन्य यूनियन सदस्य शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here