सबको पैदा करने वाला ईश्वर एक, सबसे प्रेम करें: बहन कमला सेतिया

nirankaari-samelan-dasuya-hsp

रिपोर्ट: मनप्रीत मन्ना-
दसूहा (द स्टैलर न्यूज़)। सब को पैदा करने वाला एक पिता परमात्मा है । सभी अपने हैं कोई पराया नहीं है हमने सभी से प्रेम करना है । इन शब्दों का प्रगटावा संत निरंकारी मिशन के महान प्रचारक व निरंकारी बाबा जी के छोटे बृह्मलीन दामाद अवनीत सेतिया जी के माता कमला सेतिया जी ने दसूहा के संत निरंकारी सत्संग भवन में सयोजक महात्मा डॉ एसपी सिंह की अगुवाई में आयोजित विशाल संत समागम में उपसिथित श्रदालूयों को संबोधित करते हुए कहे । बहन कमला सेतिया जी ने कहा कि

Advertisements

निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज जीवन भर सत्य, प्रेम व मानवीय गुणों को मजबूत करने का संदेश देते रहे तथा बाबा जी ने दीवारों रहत संसार बनाने को कहा आयो अपने घरों से नफरत की दीवारों को गिराते हुए सुन्दर संसार के लिए अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि जिन्हें इस युग में सतगुरु मिल गया है उनके लिए सतयुग ही है। क्योंकि सतयुग में भी बहुत थोड़े थे जिन्होंने सतगुरु से ईश्वर की जानकारी हासिल की थी । उन्होंने कहा कि सभी को तन , मन, धन जो किसी इंसान ने खुद नहीं बनाया बल्कि ईश्वर ने कुछ समय के लिए सवारने के लिए दिया है । किस के पास कितना समय है यह किसी को नहीं पता इसलिए हर स्वास को सुंदर भावनायों से युक्त होकर मानव कल्याण के लिए जिया जाये जिस तरह अवनीत जी ने ईश्वर के ज्ञान पर चलते हुए जीवन को समर्पित किया व् तोड़ निभाकर दुनिया से रुक्सत हुए हमने भी गुरु के वचनों पर चलना है । बहन जी ने अवनीत सेतिया जी के जीवन प्रकाश डालते हुए बताया कि अवनीत जी को जब तक कोई बात समझ नहीं लगती थी वे उसी सवाल पर अटके रहते थे । छोटी छोटी बातों से गुरमत की समझ की बातें अक्सर अवनीत जी सहजे ही करते रहते थे। उच्च शिक्षा, स्पोट्र्स तथा एक्टिंग ( कला ) में विशेष गुण होने के साथ-साथ

वे निमृता तथा गुरमत को हमेशा जीवन में आगे लेकर चले।
उन्होंने कहा कि जिनकी गुरु को अधिक जरूरत होती है सतगुरु उन्हें साथ ले जाते हैं । उन्होंने बताया की जब सतगुरु माता जी ने उन्हें टूर पर भेजा तो कहा कि जाओ आप घर घर अवनीत बना कर आयो तो उन्होंने अरदास की कि अवनीत चाहे जितने मर्जी बना दो पर सभी अवनीत को लंबी उम्र देना ।उन्होंने कहा कि केवल युवायों व बच्चों को ही नहीं बल्कि हर श्रदालू भक्त को अवनीत बनना है । उन सूंदर भावनायों को अपने अंदर सीजोना है जो एक भक्त में होनी चाहिए। गौरतलब है कि माता कमला सेतिया जी हैं जिनका बेटा अवनीत सेतिया जो की निरंकारी बाबा जी के छोटे दामाद थे जो युवा अवस्था में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के साथ ब्रह्मलीन हो गए थे।
इस अवसर पर अवनीत सतिया जी के पिता महात्मा सतीश सेतिया जी ने भी अपने भक्ति भाव रखते हुए

संबोधन किया। इस अवसर पर विशेष तौर पर पहूंचे बटाला जोन के इंचाज महात्मा अजमेर सिंह संधू ने भी गुरु बचनों पर चलते हुए जीवन व्योतीत करने का संदेश दिया। अंत में संत समागम की अगुवाई कर रहे दसूहा के सयोजक महात्मा डॉ एसपी सिंह जी ने सभी मुख्या अतिथियों साध संगत का धन्वाद करते हुए सभी के भले व् मंगलमय जीवन की अरदास के साथ सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी के वचनों पर चलते हुए मानव गुणों को सुदढ़ करने पर जोर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here