मोदी सरकार की नीतियों से अगर एक भी छात्र कोविड से संक्रमित हुआ तो जिम्मेदार कौन? : रिशू आदिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर एनएसयूआई की तरफ से पंजाब अध्यक्ष अक्षय शर्मा के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष रिशू आदिया की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय होशियारपुर के बाहर मोदी सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर प्रधान रिशू आदिया ने कहा कि 24,00,000 छात्रों के भविष्य को मोदी सरकार द्वारा खतरे में डाला जा रहा है, जब कि उनका खुद का कहना है कि ‘जान है तो जहान है’। उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा या छात्र भाईयों एवं बहनों की जान के $खतरे को देखते हुए, मांग की कि नीट और जेईई दोनों ही परीक्षाओं को तुरंत स्थगित किया जाना चाहिए, हमारे देश में रोजाना 70,000 संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

Advertisements

रिशू आदिया ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से अगर एक भी छात्र कोविड से संक्रमित हुआ तो कौन जि़म्मेदार होगा। इसके अलावा, राज्यों में परिवहन जैसी वास्तविक समस्याएं हैं जो बाढ़ से घिरे हैं। बिहार, असम और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं, उन क्षेत्रों के छात्रों को परीक्षा के लिए बाहर आने के लिए कहना इन परिस्थितियों में अत्याचार है। इस अवसर पर शुभम सिंह, लव सिंह, ब्रह्मजोत सिंह, तरुण, रविंदर, हैप्पी, अभी, जस्सा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here