पंजाब प्रदेश राजपूत महासभा की बैठक 20 को: ठाकुर गुरबख्श सिंह

20150917051616होशियारपुर, 17 सितंबर: पंजाब प्रदेश राजपूत महासभा एक गैर राजनीतिक संगठन है। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य राजपूत समुदाय को एक मंच पर लाना है और समूचे समाज के लिए काम करना है। राजपूतों के गौरवमयी इतिहास को लेकर व इसे कायम रखने के लिए संगठन का गठन किया गया है। यह विचार पंजाब प्रदेश राजपूत महासभा के जिला प्रधान गुरबख्श राय ठाकुर ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में प्रकट किए। उन्होंने कहा कि इस संगठन को और मजबूत व विशाल करने के लिए राजपूत समुदाय में भारी उत्साह है। संगठन की मजबूती एवं इसे शहरों व गांवों तक पहुंचाने के उद्देश्य से 20 सितंबर दिन रविवार को होशियारपुर के होटल शिराज में बाद दोपहर 3 बजे एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में उपस्थित समुदाय के लोगों के साथ विचार विमर्श करके समुदाय की भलाई के लिए योजना बनाई जा सके। उन्होंने बताया कि बैठक में एम.एस. राणा, ठाकुर सतबीर सिंह, एस.पी. राणा, गुष्यंत मिन्हास, राजेन्द्र परमार, मास्टर जसबीर कंवर, अमरजीत सिंह जसवाल, मशत्तर सिंह भट्टी, जसवीर परमार, बूटा सिंह जसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग पहुंच रहे हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here