लाइफ सेवर ब्लड डोनर क्लब ने लोगों को रक्तदान के लिए किया जागरूक

bloodहोशियारपुर, 17 सितंबर : लाइफ सेवर ब्लड डोनर क्लब की तरफ से लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने हेतु डेरा बाबा जकूब शाह जी राम कालोनी कैंप चंडीगढ़ रोड में एक जागरूकता सैमीनार आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ डेरे के संचालक मलकीयत सिंह ने किया। इस मौके पर उपस्थित युवाओं व अन्य लोगों को क्लब के संस्थापक अनिल कुमार लडियार व अध्यक्ष सुमित गुप्ता द्वारा रक्तदान करने की महत्ता व इसके लाभ बताए। उन्होंने बतया कि यह भ्रांति है कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी आ जाती है। ऐसा बिलकुल नहीं है बल्कि रक्तदान करने से शरीर में रक्त की पूर्ति कुछ ही दिनों में हो जाती है तथा 3 माह बाद आप पुन: रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान करने से शरीर की रोगों से लडऩे की क्षमता बढ़ती है। उन्होंने सैमीनार में पहुंचे लोगों को खुद भी रक्तदान करने व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की बात कही। इस दौरान भाई कन्हैया जी ब्लड बैंक की टीम ने कई लोगों के ब्लड ग्रुप की जांच भी की। इस दौरान डेरा संचालक बाबा मलकीयत सिंह ने रक्तदान के महान कार्य में लगे क्लब के सदस्यों की सराहना की तथा इसे और बढऩे की प्रेरणा की। इस अवसर पर चेयरमैन अरविंद शर्मा, वाइस चेयरमैन राजेश बाहरी, महासचिव प्रो. नवीन चावला, सलाहकार अमित गुप्ता, पवन कुमार, सतविंदर सिंह, रमेश सिंह, रणजीत सिंह व विजय पाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here