कामा के लाल ने एक बार फिर बढ़ाया विश्व में कामां का गौरव

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। हरि कृपा सेवा समिति होशियारपुर के प्रधान यशपाल शर्मा ने अपने प्रैस नोट में बताया कि कामां में जन्में व विश्व भर में धर्म प्रचार करने के साथ-साथ कामा को ही अपनी कर्मभूमि बनाने वाला कांमा के लाल तीर्थराज विमल कुंड स्थित श्री हरि कृपा आश्रम के संस्थापक व पीठाधीश्वर स्वामी हरि चैतन्य पुरी जी महाराज ने एक बार फिर सारी दुनिया में अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 10 से 14 नवंबर को दक्षिण कोरिया के सियोल में होने वाली विश्व धर्म संसद व यूनिवर्सल पीस कांफरेंस में पूरे भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। स्वामी जी इससे पूर्व भी यूनिवर्सल पीस कांफरेंस में बारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

Advertisements

देश भर की हजारों मील की पदयात्रा करके, लोगों की नदियों के प्रदूषण, गौ हत्या व गायों की दुर्दशा, नशा व बुरे व्यसनों, ढोंग पाखंड व अंधविश्ववासों के विरुद्ध जागरुकता पैदा कर चुके हैं। महाराज जी बैस्ट स्पिरिचुअल लीडर इन हिंदू, माइथोलाजी, पर्यावरण रत्न व ब्रिटिश पार्लीयमैंट के हाऊस के हाऊस आफ कार्मस में भारत गौरव के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। लाखों लोग अपने शराब आदि बुरे व्यसनों को महाराज जी के संपर्क में त्याग चुके हैं तथा अनेकों त्याग रहे है। देश भर में महाराज जी को बधाई व शुभकामना संदेश मिल रहे हैं कांमा व भरतपुर क्षेत्र में विशेष तौर से जन-जन में खुशियों की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here