बच्चों को किया आयोडीन की कमी से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट : गुरजीत सोनू आयोडीन की कमी के साथ होने वाले रोगों को रोकने के लिए विश्व जागरूकता दिवस का आयोजन गांव कडियाणा के सरकारी एलीमैंट्री स्कूल में किया गया। हैडमास्टर मिसट्रैस श्रीमति मनदीप कौर के सहयोग के साथ करवाए गए इस जागरूकता कैंप में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रमनदीप कौर बी.ई.ई., मनजीत सिंह हैल्थ इंस्पैक्टर, सुरिंदर कौर एल.एच.वी., ऊषा रानी ए.एन.एम. इलावा स्कूल का अन्य स्टाफ शामिल हुआ। इस जागरूकता कैंप को संबोधित करते बी.ई.ई. रमनदीप कौर ने कहा कि हम घरों में जो नमक इस्तेमाल करते है वह केवल नमक नहीं आयोडीन युक्त नमक ही होना चाहिए क्योंकि आयोडीन की कमी के साथ होने वाले रोगों से सुरक्षा के लिए बहुत जरुरी है।
रमनदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोडीन नमक की महत्ता 16 से 27 अक्तूबर ग्लोबल आयोडीन डैफीशैशी डिस्यारडर प्रीवैनशन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोडीन एक कुदरती खुराकी तत्व है। इसकी रोजना जरुरत 100 से 150 माईक्रो ग्राम है। आयोडीन युक्त नमक आम साधारण नमक जैसा ही होती है पर इसमें आयोडीन की मात्रा होती है। उन्होंने बताया कि उपलब्ध नमक को खरीदने से पहले जांच लेना चाहिए कि वह नमक आयोडीन युक्त हो। नमक के पैकेट ऊपर चढ़ते सूर्य का निशान और आयोडीनज नमक की मोहर लगी होनी चाहिए। इस मौक स्कूली विद्यार्थियों को हाथों को धोने और पूरी तरह कीटाणु मुक्त करने के लिए बनाए गए 6 स्टैपस बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई और बताया गया कि खाना खाने से पहले और बाद में और शौच जाने के बाद हाथों को साबुन के साथ अच्छी तरह धो लेना चाहिए। जिससे पेट की बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here