अंधेपन के खिलाफ रोटरी आई बैंक की कोशिशें सराहनीय: डा.राज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी आई बैंक एंड कार्नियल ट्रांसपलांट सोसाइटी की तरफ से अपने माडल टाऊन स्थित दफतर में 35वां राष्ट्रीय नेत्रदान पंदरवाड़ा प्रधान जे.बी.बहिल की अगवाई में मनाया गया और इस मौके मुखय मेहमान के तौर पर चब्बेवाल हलके से विधायक डा. राज कुमार विशेष तौर पर पहुंचे। समागम की शुरूआत में आई बैंक के सेके्रटरी कुलदीप गुप्ता की और से आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए संस्था की और से अब तक किए गए कार्यों के प्रति सभी को जानकारी दी गई। इस मौके डा. राज कुमार ने 8 साल की उस बच्ची की आंखों से पट्टी खोली जिसकी आंखों का आप्रेशन करवाकर आई बैंक की तरफ से उसकी जिंदगी रौशन की गई है। इस समय डा.राज कुमार ने कहा कि रोटरी आई बैंक की तरफ से अंधेपन को दूर करने के लिए जो कोशिशें की जा रही है वह सराहनीय है।

Advertisements

उन्होंने इस समय लोगों से अपील की कि सभी नेत्रदान करने का प्रण ले तां जो देश से अंधेपन को दूर किया जा सके। इस मौके अपने संबोधन में प्रधान जे.बी.बहल ने कहा कि हर साल 25 अगसत से लेकर 8 सितंबर तक राष्ट्रीय स्तर पर नेत्रदान पंदरवाड़ा मनाया जाता है और इस पंदरवाड़े को मनाने का एकमात्र उद्देश लोगों को नेत्रदान करने के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में रोजाना ओस्तन 62 हजार लोगों की मौत हो रही है और अगर देश में अंधेपन से पीड़त मरीजों की गिणती की बात करे तो वह महिज 6 लाख 50 हजार है और इस तरह अगर हर एक देश वासी मरने के उपरांत अपनी आंखें दान करने का प्रण लेता है तो बहुत जलद ही देश से अंधेपन को दूर करके पीडि़त लोगों की जिंदगी रौशन की जा सकती है। उन्होंने बताया कि रोटरी आई बैंक की तरफ से अब तक अंधेपन से पीड़त 3200 लोगों की जिंदगी को रौशन किया जा चुका है और इनमे से 300 बच्चे शामिल है। समागम के आखिर में प्रो. डी.के.शर्मा की तरफ से सभी लोगों का धंन्यबाद करते हुए कहा गया कि जब तक देश से अंधेपन को दूर नहीं कर दिया जाता तब तक रोटरी आई बैंक ऐसे ही आगे बढती रहेगी। इस मौके दीपक नरूला, वरुण गुप्ता, विजय अरोड़ा, शाम नागपाल, जसबीर सिंह, कुलदीप राय गुप्ता, राजेश नाकड़ा, आज्ञांपाल सिंह, रजिंदर मोदगिल, संजीव अरोड़ा, जसवीर कंवर आदि भी मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here