प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को नगर निगम व विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए कमर कसने का किया आह्वान

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय जनता पार्टी जिला होशियारपुर द्वारा होशियारपुर जिला के जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा अध्यक्ष चुने जाने के बाद पहली वर्चुअल कार्य समिति सम्पन हुई। होशियारपुर में लगाई गई मुख्य सटेज जिलाध्यक्ष के साथ जिला के महामंत्री विनोद परमार, मीनू सेठी तथा सभी पदाधिकारियों, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विशेष तौर पर पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व मेयर शिव सूद भी उपस्थित रहें। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश दिल्ली से अश्विनी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री सुभाष शर्मा चंडीगढ़ से तथा जिला प्रभारी विनोद शर्मा जालंधर से जुडक़र कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया तथा पार्टी को मजबूत बनाने का मंत्र दिया।

Advertisements

गढ़शंकर से मोहिंदर पाल मान तथा आरपी धीर के साथ चारों मंडलों के अध्यक्ष भी शामिल हुए। चब्बेवाल मंडल से डा. दिलबाग राय के साथ 3 मंडल अध्यक्ष, शामचौरासी से अश्विनी गैंद के साथ अन्य 2 मंडलों के अध्यक्षों ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक में शिरकत की। इस बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा वंदे मातरम से किया गया, राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा तथा कैप्टन सरकार द्वारा की गई वादाखिलफी तथा घोटालों की चर्चा से आगे बढ़ी। कार्यकारिणी ने मोदी सरकार द्वारा की गई कोरोना संकट से निपटने के लिए किए गए कार्य की सराहना करते हुए पंजाब सरकार द्वारा कोरोना संकट में अपनी निष्क्रियता तथा कुप्रबंधन की निंदा की। दूसरे प्रस्ताव में कैप्टन सरकार के शराब माफिया, माइनिंग माफिया, स्कॉलरशिप माफिया, राशन माफिया तथा पीपीई किट घोटाले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की तथा लोगों को आगामी चुनाव में कैप्टन तथा कांग्रेस को चलता करने का आवाहन किया। सोम प्रकाश द्वारा केंद्र सरकार द्वारा होशियारपुर में बनाए जाने वाले प्रोजेक्टों मेडिकल कॉलेज, फगवाड़ा रोड रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर तथा होशियारपुर से फगवाड़ा सडक़ को फोरलाइन करने तथा अमृतसर से आनंदपुर साहिब वाया होशियारपुर वाली सडक़ बारे में चर्चा करते हुए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया।

पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर भाजपा की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने तथा कैप्टन सरकार की ज्यादतियों का डटकर संघर्ष करने की प्रेरना दी। सुभाष शर्मा तथा विनोद शर्मा ने संगठन को मजबूत करने के लिए टिप्स दिए। प्रदेश प्रधान अश्विनी शर्मा द्वारा कोरोना संकट में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सभी कार्यों की प्रशंसा करते हुए कार्यकर्ताओं को आगामी निगम, नगर परिषद तथा विधानसभा चुनावों के लिए अभी से कमर कसने का आग्रह किया। जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को हर समय दिए गए भरपूर सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस बैठक में कमल चौधरी, सुरेश भाटिया, कुलवंत कौर, राकेश सूद, सतीश बावा, गुरप्रीत कौर, सुरिंदर भट्टी, बिंदुसार शुक्ला, विजय सूद, कमल वर्मा, नरेंद्र कौर, डा. राजीव कोहली, विपुल वालिया, जितेंद्र सैनी, शिव कुमार काकू, यशपाल शर्मा, मोहिंदर पाल सैनी, राकेश सैनी, अशोक कुमार, रमेश ठाकुर, अमरजीत सिंह लाडी, बलवीर बिरदी, गुरजीत सूरी, अजय चोपड़ा, तरुण अरोड़ा, हरदीप लोंगिया, अश्वनी पदराना, जसविंदर सिंह, प्रदीप राणा, अमरजीत भिंदा, हरजीत सिंह, दर्पण गुप्ता, रविंदर चड्डा, शरद सूद आदि भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here