संस्कार की लकड़ी का दाम पुन: घटाने के लिए संघर्ष कमेटी ने मुख्यमंत्री को भेजा मांगपत्र

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। आज संघर्ष कमेटी के एक शिष्टमंडल ने जि़लाध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में मुख्यमन्त्री पंजाब कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नाम एक एक मांगपत्र असिस्टैंट कमिशनर सरदार कृपाल वीर सिंह को सौंपा। इस मांगपत्र द्वारा मांग की गई कि नगर निगम ने जो संस्कार की लकड़ी का मूल्य 750 रूपए से बढ़ाकर 1070 रूपए की है और इसे प्राइवेट संस्था को दिया है, उसे वापिस लिया जाये और लकड़ी की कीमत 750/- की जाये।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा एक तरफ तो सरकार शमशानघाट को सुन्दर बनाने के लिए लाखों रूपए फंड दे रही है वहीं दूसरी ओर संस्कार की जिम्मेदारी प्राईवेट हाथों में देकर जनता को लूटा जा रहा है जो गरीब जनता के लिए असहनीय है। कर्मवीर बाली ने मांग की कि स्मार्ट कार्ड धारकों के किसी पारिवारिक मैंबर की मौत होने पर उसका संस्कार नि:शुल्क किया जाये। कर्मवीर बाली ने कहा कि नगर निगम की खाली पड़ी भूमि पर वृक्ष लगाये जायें जिससे वातारवण तो शुद्ध होगा ही और लकड़ी भी सस्ती पड़ेगी। कर्मवीर बाली ने कहा कि जो दानी सज्जन लकड़ी संस्कार के लिए देते हैं, उसकी सूची अलग बनाई जाये। कर्मवीर बाली ने कहा कि अगर सरकार ने संस्कार के बढ़ाये रेट वापिस नहीं लिये तो इसके लिए आन्दोलन शुरू किया जायेगा, जब तक बढ़ाई दरें वापिस नहीं होती। इस अवसर पर चेयरमैन संघर्ष कमेटी कुलदीप सिंह, जनरल सचिव कृपाल सिंह, विनय कुमार आदि हाजिऱ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here