बिजली कार्यालय में दस्तावेज पुष्टि उपरांत मात्र 30 रूपये में मिलेगा एलईडी बल्ब

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मनु रामपाल। पंजाब राज्य पावर कार्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से अपने उपभोक्ताओं के लिए एक ब्लब योजना शुरू की गई है जिसके तहत बाजार से कम दाम में उपभोक्ताओं को बढिय़ा एलईडी बल्ब उपलब्ध करवाएं जाएंगे। इस संबंधी जानकारी देते हुए विभाग अधिकारी ने बताया कि पीएसपीसीएल की तरफ से बी.पी.एल. तथा एस.सी./बी.सी परिवारों के लिए एक तोहफे के रूप में यह कम लोड वाले किफायती बल्ब की योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि पीएसपीसीएल की तरफ से 1 कि.वा. से कम लोड वाले सब्सिडी ले रहे एस.सी./बी.सी तथा बी.पी.एल उपभोक्ताओं का बिल घटाने के लिए के.एल.बी.वाई स्कीम शुरू की जा रही है।

Advertisements

इस योजना के अधीन हर चल रहे कनैक्शन पर 2 एल.ई.डी. बल्ब 140 रूपये के स्थान पर 30 रूपये में दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने संबंधित बिजली कार्यालय में बिजली के मौजूदा बिल की कापी, शनाख्ती कार्ड तथा स्वै-घोषणा फर्मा जमा करवाकर 2 एल.ई.डी बल्ब मात्र 30 रूपये में प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने इन बल्बों को लगाने के लाभ बताते हुए कहा कि इन बल्बों को लगाने से 80 से 90 प्रतिशत तक बिजली की बचत होगी, लंबी आयु (50,000 घंटे), पारा रहित, वातावरण अनुकूलन, आग का खतरा कम होने के साथ-साथ बिजली बचत के साथ बल्ब की कीमत 1 माह में पूरी हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here