सेवामुक्त प्रोफेसर कुलदीप कोहली ने बेटे की याद में सांझी रसोई को दिए 5100 रुपये

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से होशियारपुर में सांझी रसोई में रोजाना 500 के करीब आम लोग दोपहर का खाना खाते हैं और यह सब जन सहयोग से ही संभव हो पाया है। यह जानकारी देते हुए सचिव जिला रैडक्रास सोसायटी नरेश गुप्ता ने कहा कि  बुक-ए-डे योजना के अंतर्गत शहर, गांव के दानी सज्जनों व समाज सेवकों की ओर से अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ जन्म दिन, शादी की वर्षगांठ व यादगार दिन मनाने के लिए योगदान पाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने यादगार दिनों को सांझी रसोई के साथ सांझा करें।

Advertisements

नरेश गुप्ता ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात के नेतृत्व में चल रहे इस प्रोजैक्ट पर लोगों ने अपने विश्वास जताया है, जिसके अंतर्गत सांझी रसोई प्रोजैक्ट निर्विघ्न जारी है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी के अंतर्गत सेवामुक्त प्रोफेसर मैडम कुलदीप कोहली ने अपने बेटे स्व. मेजर कार्तिकय सैनी के जन्मदिन की याद में सांझी रसोई को 5100 रु पये का सहयोग दिया गया है। परिवार की ओर से सांझी रसोई में लाभार्थियों को भोजन करवाने की सेवा भी की गई।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here