श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर में स्थापना दिवस समारोह शुरु, 28 तक चलेगा कार्यक्रम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्रीनंद अन्नपूर्णा मंदिर एकता नगर में तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन कथा एवं प्रवचन करते हुए श्री श्री राधिका गुरु मां ने कहा कि परात्पर परब्रह्म परमात्मा प्रभु श्री राम जीके अतिशय कृपा के परिणाम स्वरूप जीव को जीवन में सत्संग के प्राप्ति होती हैं। क्योंकि, सत्संग में जीवन जीने के सूत्र प्राप्त होते हैं और हमारा जीवन तब धन्य हो जाता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जब संतों का आगमन हमारे जीवन में होता है, क्योंकि इस तंत्र जीवन मुक्त होते हैं, ब्रह्म तत्व से युक्त होते हैं और ईश्वर को प्राप्त किए होते हैं व बिना ही कारण से सब पर करुणा दया कृपा करने वाले होते हैं तो जब भी जीवन में सत्संग की प्राप्ति हो तब यही सोचें कि ईश्वर की विशेष कृपा के आप पात्र बने हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में धर्म कार्यों को करना गुरुजनों, महापुरुषों और संतों के आशीर्वाद तथा उनकी कृपा से ही संभव हो पाता है। इस मौके पर प्रधान रामेश अग्रवाल, महामंत्री तरसेम मोदगिल, पं. ओमकार शर्मा, विकास सिगला, दविंदर वालिया गुरुजी, विशाल वालिया सहित अन्य श्रद्धालु एवं प्रबंधक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here