होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पत्रकार राजिंदर मैडी के भाई एवं प्रसिद्ध अदाकार, निर्देशक, रंगमंच कर्मी तथा लेखक विनोद सिद्धू बोबी निवासी शंकर नगर, नजदीक रेलवे स्टेशन का गत 16 मई को निधन हो गया था।

उनकी आत्मिक शांति के लिए रखे श्री गरुड़ पुराण जी के पाठ का भोग एवं रस्म पगड़ी 28 मई दिन रविवार को दोपहर 1 से 2 बजे तक उदासीन आश्रम डेरा बाबा चरण शाह (नजदीक नगर निगम, इमारत), बहादुरपुर, होशियारपुर में संपन्न होगी।