‘राष्ट्रीय यूथ पार्लियामैंट प्रोग्राम’ के लिए विद्यार्थियों को तैयारी करवाने के लिए स्कूलों को निर्देश

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने ‘राष्ट्रीय यूथ पार्लियामेंट प्रोग्राम’ के लिए विद्यार्थियों को तैयारी करवाने के लिए सिलेबस बना कर स्कूलों को भेज दिया है और इसीआधार पर विद्यार्थियों को तैयारी करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए आज यहाँ स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि विद्यार्थियों में लोकतंत्रीय मूल्यों के प्रति लगन और भावना पैदा करने के मकसद से ‘राष्ट्रीय यूथ पार्लियामेंट प्रोग्राम’ करवाया जाता है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस प्रोग्राम के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने के लिए सिलेबस तैयार किया है। प्रवक्ता के अनुसार इस प्रोग्राम में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।

Advertisements

नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के लिए नागरिक शास्त्र के विषयों में से जबकि ग्यारहवी और बाहरवीं के विद्यार्थियों के लिए राजनीति शास्त्र में से सिलेबस अंतिम रूप दिया गया है। प्रवक्ता के अनुसार स्कूल मुखियों को भेजे गए सिलेबस के आधार पर ही विद्यार्थियों को तैयारी के लिए गतिविधियों करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्रवक्ता के अनुसार इससे विद्यार्थियों को न केवल अकादमिक ज्ञान प्राप्त होगा बल्कि वह ‘राष्ट्रीय यूथ पार्लियामेंट प्रोग्राम’ के लिए पहले से ही तैयार हो सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here