आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों ने केंद्र व पंजाब सरकार का पुतला फूंका, कहा, जल्द पक्का करें सरकार

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मनु रामपाल। आल पंजाब आंगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन ब्लाक दसूहा द्वारा यूनियन की प्रदेश प्रधान हरगोबिंद कौर के आह्वान पर ब्लाक प्रधान जसवीर कौर की अगवाई में भारत सरकार और पंजाब सरकार के पुतले बनाकर फूंके गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों ने शामिल होकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। नेताओं ने कहा कि समय की सरकारों पिछले 45 वर्षों से आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों का शोषण कर रही है, लंबा समय बीत जाने के बावजूद भी वर्करों व हैल्परों को सरकारी मुलाजिम घोषिण नहीं किया गया। गौरतलब है कि 2 अक्तूबर को केंद्र ने आईसीडीएस स्कीम तहत सभी देश में आंगनवाड़ी सैंटरों की शुरआत की थी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार प्री-नर्सरी टीचर की पोस्टें भर रही है व हमारी मांग है कि इन पोस्टों को पहल के आधार पर वर्करों को प्री-नर्सरी टीचर का दर्जा दिया जाए, क्योंकि हम 45 वर्षों से 3 वर्ष से लेकर 6 वर्ष के बच्चों को प्री स्कूल एजूकेशन दे रही हैं। उन्होंने कहा कि बहुत सी वर्कर उच्च शिक्षा प्राप्त है व डिग्रिया निप्लोमे किए हुए है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले चाल चलते आंगनवाड़ी सैंटरों के बच्चे सरकार ने छीन लिए व अब नर्सरी टीचर का दर्जा वर्करों को नहीं दिया जा रहा यह सरासर धक्का है। उन्होंने कहा कि जितनी देर उनको बनता हक नहीं मिलता तब तक संगठन इसके खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगा। इस अवसर पर बलविंदर कौर, सर्बजीत कौर, अमनदीप कौर, हरजीत कौर, जसवीर कौर, परमिंदर कौर, नरिंदर कौर, कमलजीत कौर, जसविंदर कौर, कुलवंत कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here