ऐतिहासिक मौके पर सोनिया गांधी एवं वीरभद्र सिंह को भूलना संकीर्णता से परिपूर्ण: प्रेम कौशल

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रिपोर्ट: रजनीश शर्मा । रोहतांग टनल के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री का संम्बोधन दुर्भाग्य से संकीर्णता से परिपूर्ण था।रविवार को प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने एक प्रेस ब्यान में कहा कि जिस प्रकार इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने यु.पी.ए. सरकार के प्रति आलोचनात्मक भाषा का प्रयोग किया और इस टनल के निर्माण का पूरा श्रेय लेने का प्रयास किया उससे यह एहसास हुआ कि यह सम्बोधन प्रधानमंत्री का नहीं अपितु एक भाजपा नेता का था।कौशल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को भी श्रेय देने की बात कही परन्तु इस सुरंग के शिलान्यास की शिला को देखना भूल गए जिस पर यू.पी.ए. अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम अंकित है तथा जिस शिलान्यास समारोह में नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद थे।

Advertisements

 शिलान्यास से पूर्व उक्त प्रोजेक्ट के लिए मनमोहन सिंह की सरकार ने बांछित बजट का प्राबधान किया था।वास्तव में सच्चाई यह है कि इस प्रोजेक्ट की रूपरेखा बनाने और इसको मूर्त रूप देने में इंदिरा गांधी,बाजपेयी,मनमोहन सिंह और बर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों वीरभद्र सिंह तथा धूमल का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है परन्तु प्रधानमंत्री ने इसका श्रेय लेने का प्रयास कर एवं इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने बाले विभिन्न नेतायों और सरकारों की आलोचना कर राष्ट्रीय महत्व की इस उपलब्धि को विवादित करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि ऐसे ऐतिहासिक मौकों पर संकीर्ण राजनीति से ऊपर उठकर उन सभी नेताओं का जिक्र करना चाहिए था जिनका रोहतंग टनल के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here