लोक इंसाफ पार्टी ने मनीषा के हत्यारों को जल्द फांसी की सजा की मांग को लेकर अतिरिक्त जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: गुरजीत सोनू।  लोक इंसाफ पार्टी हल्का चब्बेवाल होशियारपुर के इंचार्ज सरपंच सोढी ने अपनी साथी सहित अमित कुमार पंचाल ने आज अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) को बहन मनीषा वाल्मीकि की हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। सोढी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक 17 वर्षीय की एक दलित बेटी मनीषा के साथ हुए गैंगरेप के बाद आरोपियों द्वारा पीडि़ता की जीभ काट दी गई और उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई , लेकिन पुलिस द्वारा घटना के करीब 8 दिन बाद मामला दर्ज किया गया और पीडि़त बेटी 14 दिन बाद अपनी जिंदगी की जंग हार गई।

Advertisements

उसकी मौत हो गई और उसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन पुलिस द्वारा परिवार के विरोध के बावजूद उनकी गैर हाजरी में जबरदस्ती मनीषा का संस्कार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को तुरंत बरखास्त किया जाए और हाथरस गैंगरेप केस फास्टट्रैक अदालत में लगाकर आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए ताकि आने वाले समय में कोई अन्य दरिंदा किसी और मनीषा को अपना शिकार बनाने से पहले बार-बार सोचे । उन्होंने कहा कि इस देश में बेटी-बहनों की इज्जतों की रखवाली के लिए लोक इंसाफ पार्टी तीखा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here