पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब देने हेतु सरकार ले कड़े फैसले: संजीव अरोड़ा

hoshiarpur-welfare-society-meeting-hsp

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर वैल्फेयर सोसायटी की बैठक प्रधान तरसेम मोदगिल की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर चेयरमैन प्रसिद्ध समाज सेवक संजीव अरोड़ा विशेष तौर से उपस्थित हुए। इस दौरान सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर संजीव अरोड़ा ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा सीज फायर का उलंघन किया जाना तथा सैनिकों के शवों के साथ बर्बता करना कोई पहली घटना नहीं है। ऐसी घटनाओं से प्रत्येक भारतीय का खून खौल उठता है और देश निवासी पाकिस्तान को उसकी करतूतों के लिए सबक सिखाने का मन बनाए बैठा है। इसलिए भारत सरकार को चाहिए कि वे पाकिस्तान, आतंकवाद और नकसवाद से निपटने के लिए कड़े फैसले ले ताकि देश व मानवता के दुश्मन को सबक सिखाया जा सके। सरकार के इस कदम में पूरा देश खासकर होशियारपुर वैल्फेयर सोसायटी उसके साथ खड़ी है।
इस अवसर पर प्रधान तरसेम मोदगिल ने कहा कि शहीद सैनिकों की शहादत पर राजनीति नहीं होनी

Advertisements

चाहिए तथा उनकी शहादत का बदला लिया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सरकार को सैनिकों की सुरक्षा के लिए भी ठोस कार्रवाई करनी चाहिए ताकि हमारी सुरक्षा करने वाले सैनिक खुद को असहाय एवं असुरक्षित न समझें, पूरा देश उनके साथ खड़ा है। इस अवसर पर सचिव कुलवंत सिंह पसरीचा एवं कुलविंदर सिंह सचदेवा ने शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पाकिस्तान द्वारा सैनिकों के शवों के साथ बर्बता दिखाया जाना मानवता को शर्मसार करने वाली हरकत है और उसे इस हरकत के लिए सजा मिलनी चाहिए। इस अवसर पर नीरज सिंगला, राजेश बांसल, राज कुमार मलिक, राजेश कुमार, मनोज तनेजा, राज कुमार मेहता, राजेश कुमार बबलू व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here