संस्कृति और संस्कृत की सेवा कर रहा है सनातन धर्म कालेज:संजीव अरोड़ा

donate-ro-system-bharat-vikas-parishad-hoshiarpur

-भाविप ने अजय सीहरा के सहयोग से भेंट किया आर.ओ. सिस्टम-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद की तरफ से श्री सनातन धर्म संस्कृत कालेज बहादुरपुर को आर.ओ. सिस्टम भेंट किया गया। इस नेक कार्य में समाज सेवक अजय सीहरा ने पूर्ण योगदान डाला। इस अवसर पर आयोजित समारोह में परिषद के अध्यक्ष प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा के अलावा कालेज प्रबंधकों में चेयरमैन दिगम्बर सूद, प्रधान सुभाष खुल्लर, प्रिं. संत राम व ओम प्रकाश शास्त्री विशेष तौर से उपस्थित हुए। इस अवसर पर संजीव अरोड़ा ने कहा कि श्री सनातन धर्म संस्कृत कालेज पिछले लंबे समय से देश की प्राचीनत्म संस्कृति और भाषा को बचाने के लिए प्रयासरत है तथा संस्कृत जिसे भाषाओं के जननी भी कहा जाता है के साथ आने वाली पीढिय़ों को जोडऩे में अहम भूमिका अदा कर रहा है। संजीव अरोड़ा ने कालेज प्रबंधकों को संस्कृत व संस्कृति की सेवा में डाले जा रहे योगदान के

Advertisements

लिए सराहना की और भविष्य में भी सहयोग करते रहने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर समाज सेवक अजय सीहरा एवं राजिंदर मोदगिल ने कहाकि दूषित पानी पीने से कई प्रकार की बीमारियां लगती हैं। इसलिए पीने का साफ पानी मुहैया करवाया जाना बहुत जरुरी है और विद्यार्थियों को पीने का साफ मिले इस सोच के साथ आर.ओ. सिस्टम भेंट किया गया है। इस मौके पर प्रधान सुभाष खुल्लर ने आर.ओ. सिस्टम भेंट करने के लिए धन्यवाद करते हुए कालेज की उपलब्धियों और गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौके पर अन्य के अलावा दीपक मेहंदीरत्ता, एच.के. नकड़ा, तिलक राज शर्मा, जगमीत सिंह सेठी, महिंदर सिंह, मा. गुरप्रीत सिंह, आज्ञापाल सिंह साहनी, रविंदर भाटिया, विपन शर्मा, संजीव खुराना, वरिंदरजीत सिंह, परवीन पब्बी व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here