दशहरा मेले में आने वाले मास्क, सैनेटाइजऱ और 2 गज़ दूरी नियाम का करें पालन: हरीश आनंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकार ने प्रदेश वासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए दशहरा महोत्सव मनाने की स्वीकृति दी है तथा अब हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों का इन-बिन पालन करना यकीनी बनाएं। इसलिए मेले में आने वालों से अपील है कि वे मास्क जरूर पहनें, सैनेटाइजर भी साथ रखें तथा मेले के दौरान 2 गज की दूरी का नियम भी मानें।

Advertisements

यह अपील जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरीश आनंद ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में मेले में आने वाले लोगों से की। हरीश आनंद ने कहा कि श्री राम लीला कमेटी द्वारा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए समस्त प्रबंध किए गए हैं। लेकिन, दशहरा मेला देखने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण कई बार प्रबंधों में कमी रह जाती है तथा ऐसे में हमारा निजी फर्ज बनता है कि हम कोरोना वायरस के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए खुद ही हिदायतों की पालना को यकीनी बनाएं व दूसरों को भी जागरूक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here