श्रीराम लीला मंचन में रावण ने किया सीता माता का हरण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्रीराम लीला कमेटी द्वारा करवाई जा रही राम लीला के आठवें दिन सीता हरण का मंचन किया गाय। लोकपति रावण की बहन लक्ष्मण द्वारा शादी के लिए न करने पर झगड़ा करती हैं तो लक्ष्मण जी उसकी नाक काट देते हैं। इससे आग बबूला हो कर रावण साधु वेश में सीता माता का हरण करने के लिए जाता हैं। उसका मामा मारीच सवर्ण हिरण बन कर कुटिया के आगे घूमता हैं।

Advertisements

सीता माता के कहने पर, श्रीराम हिरण के पीछे चले जाते हैं और हे लक्ष्मण की आवाज सुन कर, लक्ष्मण भी उनके पीछे चले जाते है, तो पीछे से दुष्ट रावण माता सीता को साधु वेष में हरण कर ले जाता हैं।

इस अवसर पर श्री राम लीला कमेटी के प्रधान शिव सूद, एडवोकेट आर पी धीर, गोपी चंद कपूर, प्रदीप हांडा, बिंदुसार शुक्ला, राकेश सूरी, राकेश डोगरा,हरीश आनंद, नरोत्तम शर्मा, राजिन्दर मौदगिल, रघवीर बंटी, कुणाल चतरथ, अरुण गुप्ता, शिव जैन, शमी वालिया,बॉबी तनेजा, तरसेम मौदगिल, अजय जैन,कमल वर्मा, छोटा अश्वनी, विपुल वालिया, कृष्ण गोपाल आनंद, मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल मौदगिल, केवल हांडा, वरुण कैंथ, अश्वनी शर्मा, मनोहर लाल जैरथ ,कपिल हांडा, शुभांकर शर्मा, पंडित परीक्षित राज, गोपाल वर्मा, विजय भगत, पंडित सचिन शास्त्री, संदीप सैनी,भारत भूषण वर्मा सुशील पडि़आल, विनोद कपूरतथा श्री राम सेवक सभा के समस्त सदस्त उपस्तिथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here