महिला सशक्तिकरण के प्रति केजरीवाल की कही एक-एक बात सरकार आने पर पूरी की जाएगी: जसपाल चेची

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली मॉडल के आधार पर पंजाब के विकास की जो नींव रखे जाने का वायदा पंजाब वासियों से किया है उसे हर हाल में सरकार आने पर पूरा किया जाएगा। यह विचार आम आदमी पार्टी के ट्रेड विंग के जिला अध्यक्ष पार्षद जसपाल चेची ने केजरीवाल की तीसरी गारंटी महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रतिमाह के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर जसपाल चेची ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली एवं दिल्ली वालों के विकास के लिए जो बातें कहीं उन्हें पूरा करके दिखाया है तथा अब पंजाब के हालात सुधारने के लिए उन्होंने यहां की जमीनी स्तर पर समस्याओं को समझा है तथा उन्हीं के आधार पर सुधार के वायदे किए जा रहे हैं।

Advertisements

जसपाल चेची ने कहा कि 18 साल से ऊपर की उम्र की महिलाओं, माताओं एवं बेटियों व बहुओं को 1 हजार रुपये प्रतिमाह देने का वायदा करके केजरीवाल ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कम उठाने का महिला शक्ति से वायदा किया है और इस बात की गारंटी वह लेते हैं कि एक आम आदमी पार्टी ही है, जिसने जो कहा वह करके दिखाया है। दिल्ली का विकास इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। इस दौरान महिला शक्ति ने श्री केजरीवाल की इस घोषणा पर संतोष एवं विश्वास प्रकट करते हुए आप की सरकार बनाने में बड़ा योगदान डालने की बात कही। इस मौके पर नितिश कुमार, कुलदीप, प्रोमिला, भजन कौर, सोनिया, सरिता, यशकरन, सोनू, अल्का, अंजली एवं कोमल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here