जिलाधीश ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान व पोषण अभियान कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधी अपनीत रियात ने जिले के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान व पोषण अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की व आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बच्चियों को पौष्टिक खुराक मिलना उनका अधिकार है, इस लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला व बाल विकास विभाग व जल सप्लाई विभाग को मिलकर संयुक्त प्रयास करने चाहिए ताकि हर व्यक्ति को पौष्टिक व सही तत्वों वाले साफ सुथरी खुराक प्राप्त हो सके।

Advertisements

जिलाधीश ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी विभाग की ओर से की जाने वाली गतिविधियों को प्रचारित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड-19 के दौर में आंगनवाड़ी वर्कर इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले खाद्य पदार्थों संबंधी जागरुक करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जिले में 202 नवजन्मी बच्चियों के नाम पर नेम प्लेटें उनके घरों के बाहर लगाई गई हैं व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के लोगो वाले 600 बैग आंगनवाड़ी वर्करों को वितरित किए गए। इसके अलावा पंजाब पुलिस में मैरिट के आधार पर सेवा निभा रही 17 लड़कियों को भी सर्टिफिकेट व मूमैंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला रैड क्रास सोसायटी नरेश कुमार, डी.डी.एफ पीयूष गोयल, जिला प्रोग्राम अधिकारी अमरजीत सिंह भुल्लर, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी डा. हरप्रीत कौर, बाल विकास प्रोजैक्ट अधिकारी, सुपरीटेंडेंट होम्ज भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here